लाहुल स्पीति: एचआरटीसी (HRTC) वर्कशॉप के समीप सड़क पर फैली तेल की वजह से गाड़ियां फिसल रही थीं। एक पुलिसकर्मी ने बहादुरी और तत्परता का परिचय देते हुए उस जगह को ठीक किया।
पुलिस महकमे में हो रही तारीफ:
मामला लाहुल स्पीति के बिलिंग क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार बिलिंग में स्तिथ एचआरटीसी (HRTC) वर्कशॉप के सामने वाली सड़क पर तेल गिरने की वजह से फिसलन हो गई थी। एक बाइक सवार फिसल कर गिर भी गया। जिससे उसे मामूली चोटें आईं।
मौके से गुजर रहे पुलिस विभाग के आरक्षी नरेश ठाकुर ने देखते ही मामले को भांप लिया। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए एम्बुलेंस को कॉल कर उक्त बाइक सवार को अस्पताल भेजा। साथ ही सड़क पर मिट्टी और कचरे का छिड़काव कर फिसलन ख़त्म किया।
आरक्षी नरेश ठाकुर के इस कार्य की चर्चा इलाके में हो रही है। साथ ही लाहुल स्पीति पुलिस ने भी नरेश की तारीफ की है। फेसबुक पोस्ट भी लाहुल स्पीति पुलिस के तरफ से करके नरेश को शाबाशी दी है।
0 Comments