Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचल सरकार खरीदेगी बुलेटप्रूफ गाड़ियां, जानिए आज की कैबिनेट के सभी बड़े फैसले

 

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में बुलाई गई थी। बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। साथ ही इसी बैठक में अगली बैठक के समय का भी निर्णय लिया गया। अगली कैबिनेट अगले हफ्ते होगी।

आज की बैठक में लिए गए फैसले निम्न हैं:

  • जयराम सरकार अब बुलेट प्रूफ गाड़ियां खरीदेगी खालिस्तानी समर्थकों की धमकी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।
  • बैठक में इस संबंध में नियम तैयार करने की प्रक्रिया को मंजूरी दी गई। 
  • बुलेट प्रूफ गाड़ियों में से एक मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल होगी। 
  • कैबिनेट ने निजी सुरक्षा विधेयक को सदन में पेश करने की अनुमति दी। 
  • 9 से 15 अगस्त तक स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ हिमाचल स्वस्थ हिमाचल अभियान शुरू की जाएगी। 
  • केंद्र की ओर से जीएसटी लागू करने में किए संशोधन प्रदेश में लागू होंगे। इसके लिए विधेयक मानसून सत्र में पेश होगा।
  • चौपाल क्षेत्र के सौ बिस्तरों के अस्पताल के लिए डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ के 45 पद भरने का फैसला लिया।

जिला शिमला के बड़ा गांव के  स्कूल का नाम शहीद सतीश कुमार वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल और बिलासपुर के बेहड़ी स्कूल का नाम शहीद प्रताप सिंह वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रखने का फैसला लिया। 

जिला किन्नौर की सबसे ऊंची 20,700 फीट की चोटी के नामक रण पर फैसला नहीं हो पाया। कैबिनेट ने इसका नाम अंग्रेजी में रखने पर आपत्ति जताई है। इसका नाम स्थानीय भाषा या हिंदी के अलावा माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले किसी हिमाचली के नाम पर रखने की सिफारिश की है। तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा बैठक में नहीं पहुंच पाए।

Post a Comment

0 Comments

शानन बिजली परियोजना पर पंजाब सरकार को नोटिस जारी