Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्वच्छता सप्ताह के लिए एसडीएम कार्यालय में बैठक का आयोजन

बैजनाथ रितेश सूद

बैजनाथ में 9अगस्त से 15अगस्त तक स्वच्छता सप्ताह दिवस का आयोजन किया जाएगा,जिसके लिए शुक्रवार को एसडीएम सलीम आजम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे सभी विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया,एसडीएम ने कहा कि स्वच्छता सप्ताह के दौरान सभी विभागाध्यक्ष स्वच्छता के सम्बंध में सरकार के दिशानिर्देशों की पालना करते हुए प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में प्रेषित करेंगें, ताकि जिला मुख्यालय को प्रतिदिन स्वच्छता सम्बन्धी सूचनाओं का आदान-प्रदान सुनिश्चित किया जा सके। 


उन्होंने कहा कि 9 अगस्त को स्वच्छता के प्रति बैजनाथ में शपथ का आयोजन कर रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा, यह स्वच्छता रैली एसडीएम ऑफिस प्रांगण से चोबीन चौक से होते हुवे शिव मंदिर तक जाएगी व आमजन में स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा।एसडीएम सलीम आजम ने  कहा कि स्वच्छता  को लेकर नगर पंचायत  बैजनाथ ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है, और शहर में सभी वार्डों में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सफाई अभियान के साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जाएगा,सूखा कूड़ा अलग रखने और गार्बेज कलेक्टर को अलग कूड़ा देने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया जाएगा,उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने के लिए डंपर फ्री किया गया है , जोकि शहर को साफ रखने में काफी फायदेमंद साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि इस बार बैजनाथ शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे।इस अवसर पर तहसीलदार पवन ठाकुर, खंड विकास अधिकारी कुलवंत सिंह, आर.के.पठानिया गवर्नमेंट कॉलेज, ओमप्रकाश खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, रमेश कुमार अधीक्षक बी.पी.ई.ओ. चढ़ियार, रविंदर कुमार रेंज ऑफिसर वन विभाग, दिनेश कुमार कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग, प्रदीप दीक्षित सचिव, नगर पंचायत बैजनाथ, अनिल शर्मा प्रधान, व्यपार मंडल बैजनाथ, मनोज सूद व्यपार मंडल पपरोला डॉ रमेश खण्ड चिकित्सा अधिकारी महाकाल, दान सिंह एसडीओ विद्युत विभाग, संजय क्लोत्रा, संजीव राणा सहित सभी विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments