Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रवासी महिलाओं का चोर गिरोह सक्रिय

हमीरपुर,रिपोर्ट

बाहरी राज्यों की तर्ज पर जिला हमीरपुर में भी प्रवासी महिलाओं का एक गिरोह चोरी के मामलों में सक्रिय हो गया है। टौणीदेवी तहसील के साथ लगते गांव पौहंज के रहने वाले पूर्व सैनिक रोशन लाल पुत्र रघुनाथ इन महिलाओं की ठगी के शिकार हो गए। जानकारी के मुताबिक, पूर्व सैनिक रोशन लाल वीरवार को हमीरपुर स्थित सीएसडी कैंटीन से सामान खरीदने पहुंचे थे। उन्होंने गांधी चौक स्थित बैंक के एटीएम से 18 हजार रुपये निकाले थे। पैसे निकालने के बाद रोशन लाल गांधी चौक स्थित एक इलेक्ट्रिकल की दुकान पर कुछ सामान खरीदने पहुंचेए लेकिन गांधी चौक स्थित एटीएम से पैसे निकालते समय कुछ प्रवासी महिलाएं वहां खड़ी थी जो बाद में रोशन लाल के पीछे.पीछे चल रही थी। रोशन लाल ने दुकान पर पहुंचने के बाद अपना बैग जिसमें रुपये डाले हुए थेए उसे एक टेबल पर रख दिया और सामान देखने लग पड़े।


ऐसे में पीछे से आई तीन महिलाओं में से दो महिलाएं भी सामान देखने लगी और उन्होंने दुकानदार को अपनी बातों में उलझा दिया। जबकि तीसरी महिला ने पूर्व सैनिक के बैग से पैसे निकाल लिए। इसके बाद तीनों महिलाएं वहां से गायब हो गईं।वहींए रोशन लाल ने बताया कि जब वह अपने घर पहुंचे तो बैग चेक कियाए लेकिन बैग में महज दो हजार रुपये जो अलग रखे हुए थे वे ही बैग में थे। जबकि 16 हजार रुपये गायब पाए गए। इसके बाद वह शुक्रवार को गांधी चौक स्थित इलेक्ट्रिकल की दुकान पर पहुंचे। जब सीसीटीवी की फुटेज खंगाली तो प्रवासी महिला बैग से पैसे निकालते हुए पाई गई। इसके बाद पूर्व सैनिक ने हमीरपुर पुलिस थाना में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है। उधर, एसएचओ हमीरपुर निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments