Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एबीवीपी कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के सदस्यों ने अंतरराष्ट्रीय छात्रावास में रहने वाले अफगानिस्तान के छात्रों से की मुलाकात

 पालमपुर ,प्रवीण शर्मा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कृषि विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा इंटरनेशनल हॉस्टल में रह रहे अफगानिस्तान के छात्रों के साथ अफगानिस्तान की स्थिति के बारे में बातचीत की व इकाई अध्यक्ष अंकित ठाकुर ने उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता के लिए किसी भी समय एबीवीपी कृषि विश्वविद्यालय इकाई से संपर्क करने की बात कही। 


इसके साथ ही जो छात्र कृषि विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी कर अफगानिस्तान में रह रहें है उनसे भी बट्सप के माध्यम से बात की व हौंसला बढ़ाया गया। 

जैसे कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद न केवल राष्ट्र तक सीमित है परंतु विश्व का एक सबसे बड़ा संघठन है जो की हर स्थिति में अफगानिस्तान के भाइयों-बहनों की हर संभव सहायता के लिए कंधे से कंधा मिलाकर तत्पर है। 

इस बातचीत के दौरान कृषि विश्वविद्यालय में पढ़ रहे अफगानिस्तान के छात्र भविष्य को लेकर काफी चिंतित दिखे। उन्होंने  बातचीत के दौरान कहा की  उनकी पढ़ाई 1-2 महीने में पूरी होनी जा रही है और वर्तमान में उन्हें अफगानिस्तान से आने वाली सहायता बंद हो गई है। जिसके बारे में कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एच. के. चौधरी  ने भी उन्हें पिछले दिन ही बातचीत के दौरान हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कृषि विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष अंकित ठाकुर  ने कहा की अफगानिस्तान में तालिबानियों द्वारा इस बर्बरता की विद्यार्थी परिषद कड़े शब्दों में निंदा करती है व ईश्वर से प्रार्थना करती है की जल्द ही अफगानिस्तान के हालात सामान्य हो और फिर से वहां के हमारे भाई-बहन अपनी खुशहाल जिंदगी जीयें। 

इस बातचीत के दौरान एबीवीपी कृषि विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष अंकित ठाकुर  , एग्रिविजन कृषि विश्वविद्यालय प्रमुख सचिन सहारण , सोशल मीडिया प्रमुख अभय वर्मा व इकाई के अन्य कार्यकर्त्ता मजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments