Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

साहब, कम ऊंचाई पर हैं बिजली की तारें, जानमाल का हो सकता है नुकसान

👉युवा शक्ति संगठन ने एसडीओ के माध्यम से अधिशाषी अभियंता को भेजा ज्ञापन

पधर(मंडी),कृष्ण भोज

द्रंग की टांडू पंचायत के वार्ड टांडू में बिछाई गई विद्युत लाइन की तारें कम ऊंचाई में होने पर जानमाल के नुकसान को न्योता दे रही हैं। यहां विद्युत महकमे द्वारा एक पोल से दूसरे पोल को बिछाया गया एचटी लाइन का कंडक्टर बेहद कम ऊंचाई पर है। जिससे हर वक्त दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। 


इस समस्या को लेकर पंचायत के युवा शक्ति संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल अमन गुलेरिया और मंजीत ठाकुर की अगुवाई में एसडीओ विद्युत विभाग मंडी से मिला। युवाओं ने समस्या बारे अवगत करवाते हुए एसडीओ के मार्फ़त अधिशाषी अभियंता को लिखित ज्ञापन भी सौंपा। 


ग्रामीणों में विमला देवी, राजो देवी, यशोद्धा, कौशल्या, उर्मिला, गीता, रमा देवी, सुरेश कुमार, राजेश, जगदीश और जोगिंदर आदि ने बताया कि विद्युत लाइन की ऊंचाई जमीन से बहुत ही कम है। महिलाओं को लकड़ी और घास आदि सिर में उठाकर ले जाते हर वक्त खौफ बना रहता है। कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। मामले को लेकर विभागीय फील्ड स्टाफ को कई बार अवगत करवाया। लेकिन कोई सुनवाई नही होती है। ऐसे में कोई अनहोनी न हो। महकमा शीघ्र तारों को ऊंचा कर राहत प्रदान करे। 

उधर, विभागीय एसडीओ ने मामले पर त्वरित कार्रवाई कर विद्युत लाइन की ऊंचाई बढ़ाने का भरोसा दिलाया है।

Post a Comment

0 Comments

 किन-किन खाद्य वस्तुओं के वितरण के लिए ड्रोन तकनीक हुई कारगार साबित