गरली(कांगड़ा),रिपोर्ट
उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने आज अपने परिवार और प्रशासन के अधिकारियों साथ गरली स्थित बालिका आश्रम में रह रही बच्चियों के बीच अपना जन्मदिन बहुत साधारण ढंग से मनाया। बिक्रम ठाकुर ने बालिका आश्रम की बच्चियों के लिए हर सुविधा उपलब्ध करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि उनके पूर्व में भी बालिका आश्रम की कईं बच्चियों को उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने गोद लिया है। जिसमें तीन बच्चियां अभी नर्सिंग की शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। उन्होंने कहा कि भविषय में भी सरकार द्वारा हर सुविधा उपलब्ध करवाने के अलावा वह प्रतिभावान बच्चियों को हर प्रकार की सहायता उपलब्ध करवाने के लिए संकल्पबद्ध हैं।
उन्होंने आश्रम में कार्य कर रहे अधिकारियों कर्मचारियों से कहा कि इस आश्रम से कोई भी बच्ची शिक्षा, खेल-कूद या अन्य किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती है, तो वह उनका पूर्ण सहयोग करेंगे। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वह उनके ध्यान में हर वह सम्भव कार्य लाएँ जो सरकार इस बालिका कल्याण आश्रम के लिए कर सकती है, उसे भी प्रमुखता से किया जाएगा। इस अवसर पर बालिका आश्रम में रह रही छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उद्योग मंत्री ने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली बच्च्यिों को प्रोत्साहन के लिए 11 हजार की राशि भेंट करने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चल रही सरकार बेटियों को हर अवसर उपलब्ध करवाने के साथ उनके उत्थान के लिए संकल्पबद्ध है। बच्चियों ने इस अवसर पर अपने हाथ से बनाए हुए उपहार और फूल उद्योग मंत्री को भेंट किए। बिक्रम ठाकुर ने कहा कि यह बच्चियां किसी वजह से अपने परिवारों से दूर हैं, लेकिन बालिका आश्रम के संचसलक, प्रशासन एवं समाज उनके परिवार की भूमिका निभाए। उन्होंने कहा कि यह बच्चियां अपने जीवन में कभी परिवार की कमी न महसूस करें, इसलिए पूर्ण समाज इन्हें परिवार की तरह रखे और इनके उत्थान के लिए सहयोग करें।
इस अवसर पर उन्होंने बालिका आश्रम में रह रही बच्चियों को उनकी जरूरत के अनुरूप विभिन्न उपहास भेंट करते हुए उनके उज्जवल भविषय की कामना की। इसके बाद उद्योग मंत्री ने सदवां में 10वीं की बोर्ड परिक्षा में मेरिट में आई परागपुर की भूमि सूद को पढ़ाई के लिए लैपटाॅप भेंट किया। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि क्षेत्र की बेटियां अपने पैरों पर खड़े हों और ज्यादा से ज्यादा कौशल प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की बेटियों को उज्जलव भविषय देने के लिए वह हर प्रकार की सहायता उपलब्ध करवाने के लिए सदैव तैयार हैं।
इस अवसर पर एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हर्ष पुरी, जिला परियोजना अधिकारी रणजीत सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी परागपुर जीत सिंह, डीसीपीयू राजेश शर्मा, अध्यक्षा बाल विकास आयोग चमेली मेहरा, सदस्य जिला बाल विकास आयोग आकाशदीप जरयाल, इंस्ट्रक्टर बालिका आश्रम ईशू डोगरा, सहित बालिका आश्रम की बच्चियां उपस्थित रहीं।
0 Comments