Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हमें चाहिए विकास राजनीति नहीं-: प्रकाश राणा

जोगिंदरनगर,रिपोर्ट

हमें विकास से मतलब है राजनीति से नहीं। जहां भी राजनीति को महत्व दिया गया वह क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ा। जनता को आपस में बांट दिया जाता था और खुद राजनीति करते थे। आज हमने जनता को आपस मे एक साथ जोड़ दिया व राजनीति को एक तरफ करके विकास नीति को महत्व दिया है। और इसका नतीजा आज आपके सामने है। आगे विधायक जी ने कहा जोगिंदर नगर क्षेत्र के लिए हमने एक साथ 9 स्कीमों की स्वीकृति ली है। आज तक कब जोगिंदर नगर के लिए 9 स्कीमें नाबार्ड के तहत स्वीकृत हुई थी। आज जोगिंदर नगर को करोड़ों की स्कीमें मिल रही है यह सब मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के माध्यम से हो रहा है। आगे विधायक ने कहा कि अब मंडी संसदीय क्षेत्र के उप चुनाव आने वाले हैं टिकट किसी को भी मिले हम तन मन धन से बीजेपी मंडी संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार को जीताकर दिल्ली भेजेंगे ओर अपने मुख्यमंत्री जय राम जी को व मोदी जी को मजबूत करेंगे। आज विधायक जी ने ग्राम पंचायत भड़याड़ा बुहला में जन समस्याओं को हल करते हुए यह बातें कहीं। 

भड़याड़ा बुहला ग्राम पंचायत के प्रधान संजय जी ने विधायक महोदय जी को टोपी पहनाकर सम्मनित किया। साथ में मौजूद रही भाजपा महिला मोर्चा कार्यकारिणी की सदस्य रीमा राणा जी को शाल भेंट कर सम्मानित किया। आगे विधायक जी ने 1-1 करके वार्ड वाइज जनता की समस्याओं को अधिकारियों की सहायता से हल किया। 

इस अवसर पर प्रधान संजय कुमार, जिला परिषद सदस्य विजय भाटिया उप प्रधान-प्रधान राजेन्द्र, भी वार्ड मेंबर्स, पूर्व प्रधान आशा देवी, पवन कुमार जी, सेवानिवृत प्रधानाचार्य दलीप सिंह, सेवानिवृत प्रधानाचार्य सुभाष , त्रैमली पूर्व प्रधान बिट्टू, द्राहल पंचायत के प्रधान संजीव कुमार, उप प्रधान तुलसी राम, मीडिया प्रभारी इंदु राणा, मीडिया प्रभारी सुभाष राणा, कमेहड़ युवक मण्डल के प्रधान , अन्य ओर गण मान्य जनता व महिला मंडल व युवक मण्डल विशेष रूप से उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक