बैजनाथ रितेश सूद
मंगलवार को पपरोला के एक सुनार की दुकान में महिला दवारा सोने के कड़े चुराने के आरोप में एक महिला की तलाश की जा रही थी,उक्त महिला ने बुधवार देर शाम को खुद सुनार की दुकान में आकर सोने के कड़े वापस कर दिए।महिला का कहना है कि उसके पास यह कड़े गलती से आ गए थे, जिस कारण अब वो इसे वापिस करने आई है।
गौरतलब है कि मंगलवार को एक महिला सुनार की दुकान में सोने का सामान देख रही थी,उस समय उसने कड़ो पर हाथ साफ कर दिया था,इस बात का पता दुकानदार को उस महिला के जाने के बाद हुआ था,जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी,वही सोशल मीडिया पर भी चोरी की घटना की खबर वायरल हुई थी,वही सीसीटीवी कमरों में जिस बाइक पर महिला बाजार में देखी गई थी,उस व्यक्ति ने जब सोशल मीडिया में अपनी बाइक देखी,तो उसने इस बारे में पुलिस को सूचना दी,उसका कहना है कि उक्त महिला ने पपरोला के रेलवे रोड के पास उससे लिफ्ट ली थी,और कहा था कि वो उसे बाजार तक ले चले,बाजार आने के बाद वो बाइक से उतर गई।कयास लगाए जा रहे है कि सोशल मीडिया में आने के बाद उसने कड़ो को वापिस किया ।
0 Comments