Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

"आज़ादी के अमृत महोत्सव" कार्यक्रम में बासा कालेज विद्यार्थियों ने किया नशे पर वार

👉युवा रेड क्रॉस द्वारा “व्यसन मुक्त जीवन” व नशा उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम का  आयोजन 


👉चित्रकला में ज्योति, नारा लेखन में मनीषा और भाषण में भावना प्रथम



मंडी,कृष्ण भोज


मंडी जिला के राजकीय महाविद्यालय बासा (गोहर) में युवा रेड क्रॉस द्वारा “आज़ादी के अमृत महोत्सव “के उपलक्ष्य में महाविद्यालय प्राचार्य व युवा रेड क्रॉस अध्यक्षा सुरीना शर्मा के निर्देशानुसार “व्यसन मुक्त जीवन” थीम के अंतर्गत नशा उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया गया। जिसका संचालन महाविद्यालय युवा रेड क्रॉस अधिकारी प्रो. रमेश कटारिया ने किया। 



इस दौरान व्यसन मुक्त जीवन व नशा उन्मूलन थीम के अंतर्गत ऑनलाइन पोस्टर व चित्रकला, नारा लेखन और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

पोस्टर व चित्रकला प्रतियोगिता में ज्योति ठाकुर प्रथम, अभय गुलेरिया दूसरे गीतांजलि तीसरे स्थान पर रही।

नारा लेखन (स्लोगन) प्रतियोगिता मे मनीषा प्रथम, चेतना द्वितीय और अंजलि शर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया।

भाषण प्रतियोगिता में कुमारी भावना प्रथम, नेहा  द्वितीय और ममता शर्मा तृतीय स्थान पर रही।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. वेद प्रकाश, डॉ. सुरेंद्र तथा डॉ. बलबीर ने निभाई।



विद्यार्थियों ने नशा उन्मूलन जागरूकता में अपने चित्रकला, पोस्टर, स्लोगन और भाषण के माध्यम से, नशे के भंवर जाल में फंसते युवाओं को आह्वान किया कि सभी नशे विष के समान है, धीमे जहर है इन्हें मत स्वीकारो, भंग – धतूरा मद्यपान – चरस  के रूपों में मृत्यु जीवन को निगल रही व्यसनों के रूपों में, खैनी  छैनी चला रही है। गुटका झटका खिला रहा है। धूम्रपान नव पीढ़ी को, ढलते सूरज सा ढला रहा है।  सरकार, कानून, पत्र पत्रिकाओं, शिक्षा संस्थान, समाज सेवी संगठन मीडिया आदि का अपने सम्पूर्ण प्रयासों को इस रक्तमयी व्यवसाय की रोकथाम में लगाना चाहिए जो कि केवल मृत्यु की ओर ले जाते हैं। व्यसन मुक्त जीवन ही जीवन मुक्त जीवन हो सकता है जिससे हम स्वयं को, समाज को, देश को स्वस्थ  रख सकते हैं। 

इस कार्य को सफल  बनाने में समस्त विद्यार्थियों, शिक्षक तथा गैर शिक्षक वर्ग ने भी सहयोग दिया।

Post a Comment

0 Comments