बैजनाथ रितेश सूद
स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जंयती पर ब्लॉक कांग्रेस बैजनाथ ने कंदराल पंचायत में पूर्व विधायक किशोरी लाल के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस बैजनाथ, महिला कांग्रेस,युवा कांग्रेस और एनएसयूआई बैजनाथ के पदाधिकारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस मौके पर पौधा रोपण भी किया गया, पंचायत के लोगों को मास्क व सैनेटाइजर बांटे। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जम्बाल, वीरेंद्र कटोच, अनुराग शर्मा, संसार राणा, रमेश चड्ढा, पृथी करोटी, मोहींद्र डोहरी,अमित शर्मा, जमना गोयल, चंद्रा देवी, बेबी, शैलबअवस्थी,रवींद्र राव, राजेश क्लेडी, कुलदीप सोनी, राजकुमार कौड़ा, रिशव ठाकुर, कार्तिक राणा, विकास राणा, राजकुमार, कुशल कुमार, रवींद्र बिट्टू, अर्पित अवस्थी, सनी, रिशु, नीरज, विजू सरस्वती, सुरेश ठाकुर, कृष्ण राणा, ओम प्रकाश धीमान, गोपाल, देश राज वाली तथा कंदराल पंचायत के सभी वार्ड पंच व गांववासी मौजूद रहे।
0 Comments