मंडी,रिपोर्ट
बल्ह के सयांह चौक पर करगिल शहीद का गलत स्टेच्यू लगाकर बल्ह के विधायक द्वारा जो अनावरण किया गया है, वह शहीद का सम्मान नहीं, बल्कि अपमान है।
शहीद की पत्नी, परिजन व भूतपूर्व लीग ने करगिल शहीद के लगाए गए स्टेच्यू को हटाने के लिए उपायुक्त अरिंदम चौधरी के माध्यम से राज्यपाल, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को वीरवार को ज्ञापन प्रेषित किया।
भूतपूर्व लीग के जिला महासचिव कैप्टन हेतराम व शहीद की पत्नी ने कहा कि बल्ह के विधायक को 22 साल बाद करगिल शहीद टेक सिंह का स्टेच्यू लगाने की याद तो आई, लेकिन आनन-फानन में शहीद के साथ भद्दा मजाक कर मान-सम्मान देने के बजाय उनका अपमान कर दिया।
उन्होंने कहा कि उनके पति 7 डोगरा में सेवाएं देते हुए शहीद हो हुए थे, लेकिन चौक पर जो स्टेच्यू स्थापित किया गया है, वह सरासर गलत है। उन्हें आर्टलरी की वर्दी पहना दी गई है तथा उनकी शक्ल भी स्टेच्यू से नहीं मिल रही है।
उन्होंने मांग की है कि उनके पति ने देश को मातृभूमि की रक्षा के लिए अपनी शहादत दी है। उन्होंने कहा कि उनके पति के स्टेच्यू को चौक से हटा कर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में लगाया जाए।
0 Comments