Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वीरभद्र के बाद जय राम सबसे शालीन मुख्यमंत्री-पूर्ण चंद

👉पूर्व जिप अध्यक्ष ने तीन साल बाद फिर दिखाए तेवर

👉कहा, कुर्शी की चाह रखने वाले नेताओं को नजर नही आ रहा विकास

👉उपचुनाव मे करेंगे भाजपा का प्रचार प्रसार, जनसंपर्क अभियान शुरू

पधर(मंडी),कृष्ण भोज

पिछले करीब तीन वर्षों से चुप्पी साधे रहे मंडी जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं द्रंग से बतौर आजाद प्रत्याशी चुनाव लड़ चुके पूर्ण चंद ठाकुर ने 2022 के विधानसभा चुनाव नजदीक आते फिर तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पूर्ण चंद ठाकुर ने सीएम जय राम ठाकुर को शालीन मुख्यमंत्री करार देते हुए उन पर बेवजह आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेताओं पर हमला बोला। कहा कि वीरभद्र सिंह के बाद प्रदेश को  जय राम ठाकुर के रूप में ऐसा मुख्यमंत्री मिला है जो विकास के साथ साथ आम लोगों की समस्याओं को शालीनता से सुनते हैं और उन्हें हल करते हैं। सत्ता की कुर्सी की चाह रहने वाले नेताओं को आज जय राम  सरकार का विकास नजर नहीं आ रहा है। 

पधर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्ण चंद ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग मेरी राजनीति खत्म होने का तंज कस लोगों को गुमराह करने में लगे हैं। बता दूं कि जनता सर्वोपरि है जो नेता चुनती है, चमचे राजनीति खत्म करते आए हैं। इसका उदाहरण द्रंग में सबके सामने है। 

पूर्ण चंद ठाकुर ने कहा कि हाल ही में होने वाले लोकसभा उपचुनाव में वह फिर से केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की जय राम सरकार की उपलब्धियों और विकासशील नीतियों को जनता के बीच ले जाकर भाजपा के पक्ष में प्रचार प्रसार करेंगे। इसके लिए जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है।

इस दौरान उन्होंने पजौंडी नाला पेयजल योजना को सिरे चढ़ा जनता को समर्पित करने के लिए सीएम जय राम और जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह का आभार जताया।

उन्होंने कहा कि आइआइटी कमांद कैंपस में निजी स्कूल चला हुआ है। भारत सरकार के माध्यम ने मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा कमांद में सेंटर स्कूल खोलने  की मांग को लेकर एक डेपुटेशन शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलेगा। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य पदम् सिंह, होशियार सिंह, पूर्ण चंद, संजय कुमार, गुलाब सिंह, बलिराम और काकू आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

बिजली उपभोक्ताओं को अब प्रति यूनिट दूध और पर्यावरण उपकर भी चुकाना होगा