Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

थाची व निहरी की तरह पालमपुर व चचियां में भी खण्ड विकास कार्यालय एवं उप तहसील को खोलने का पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने मुख्यमन्त्री से किया आग्रह

पालमपुर, रिपोर्ट

 इस बार की कैबिनेट मीटिंग में थाची में उप तहसील और निहरी में वीडियो ऑफिस खोलने की स्वीकृति प्रदान करने पर जहां पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है वहीं स्थानीय जनता को मुख्यमन्त्री द्वारा दिये गये इस उपहार के लिये बहुत बहुत बधाई दी है । इसी के साथ पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री का ध्यान पालमपुर विधानसभा क्षेत्र की ओर भी दिलाते हुए कहा है जैसा कि सभी को विदित ही है कि पालमपुर विधानसभा क्षेत्र का अपना कोई स्वतंत्र खंड विकास कार्यालय न होने के कारण इस हल्के की जनता व पंचायत के जन प्रतिनिधियों को तीन तीन खंड विकास कार्यालयों बैजनाथ , पंचरुखी व भवारना का दरबारी बनना पड़ता है ।


 ऐसे में अब तो पालमपुर में खण्ड विकास कार्यालय खोलने के लिए भवन की भी किसी प्रकार कॊ कोई समस्या नहीं है क्योकि पुराने एसडीम कार्यालय का भवन  खाली हो चुका है जहां सशर्त विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता का कार्यालय चलता था ।  अब विद्युत विभाग का अपना कार्यालय भवन तैयार हो जाने पर यह कार्यालय वहां काम कर रहा है । पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री का ध्यान उनके हस्तक्षेप पर प्रधान सचिव ( राजस्व ) हिमाचल प्रदेश के कार्यालय पत्र संख्या रैव ० डी०( एफ ) 4 - 5 / 2019 दिनांक 7-1-2020 के तहत भी आकर्षित करते हुए कहा है कि चचियां में भी प्रस्तावित उप तहसील के लिए वांछित तमाम औपचारिकताएं पूर्ण करने करके 14 पंचायतों के प्रस्ताव , पटवार वृतों का ब्यौरा , खाता खतौनी माल व रकवा सहित चचियां के सामुदायिक भवन में उप तहसील खोले जाने की तर्कसंगत विस्तृत रिपोर्ट सरकार को बहुत पहले भेज दी है । पूर्व विधायक ने मुख्यमन्त्री महोदय से आग्रह किया है कि अगला वर्ष चुनावी वर्ष है ऐसे में हल्के की इन दोनों महत्वपूर्ण मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने की कृपा करें ।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक