Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पालमपुर में कूड़ा संयंत्र को लेकर लामबंद हुए लोग कहा हटाएं यहां से कूड़ा संयंत्र

👉लोगों का आरोप सेग्रीगेशन की जगह बनाई गई डंपिंग साइट

👉निगम का दावा जल्द कर दिया जाएगा सही

पालमपुर ,प्रवीण शर्मा

पालमपुर नगर निगम के आईमा वार्ड में कूड़ा संयंत्र को लेकर लोग लामबंद हुए तथा उन्होंने वहां पर धरना देते हुए नगर निगम को वहां से कूड़ा संयंत्र बंद करने की मांग की और धरने के साथ-साथ उन्होंने नारेबाजी भी की।


लोगों का आरोप है कि यहां पर पहले आईमा  का कूड़ा आता था जबकि नगर निगम बनने के पश्चात यहां पर 15 वार्डों का कूड़ा लाया जा रहा है तथा कूड़े को सेग्रीगेशन तथा उसे सही करने के बजाए उसे खुले में डंपिंग साइट बना कर फेंका जा रहा है। लोगों का यह भी आरोप है कि यहां पर मृत पशुओं को भी दबाया जा रहा है और उसके ऊपर कूड़ा डालकर और गंदगी फैलाई जा रही है जिसके कारण पूरे क्षेत्र में गंदगी का माहौल है और मक्खी मच्छर के कारण उनका रहना दूभर हो चुका है।


 लोगों ने आरोप लगाया कि कूड़ा संयंत्र के साथ न्यूगल खड्ड चल रही है जिसमें दर्जनों पेयजल योजनाएं हैं तथा लोग इस न्यूगल खड्ड का पानी पीते हैं तथा कूड़ा संयंत्र खड्ड के साथ स्थित होने के कारण इस कूड़े की गंदगी उसी खड्ड में जाकर पानी को भी दूषित कर रही है। जिसके कारण कभी भी इस क्षेत्र में महामारी फैल सकती है। उन्होंने कहा कि वह अपने आंदोलन को ओर तेज करेंगे और यहां से कूड़ा संयंत्र हटाया जाएगा या फिर ऊपर से रास्ता ही बंद कर दिया जाएगा।



पहले भी नगर परिषद भुगत चुकी है खमियाजा

इसी प्रकार से डंपिंग साइट बनाने का खामियाजा पहले भी नगर परिषद भुक्त चुकी है तथा उस समय कूड़ा संयंत्र की जगह इसी प्रकार डंपिंग साइट बनने से लोगों ने विरोध करते हुए उस साइट को बंद कर दिया था। आज एक बार फिर से इसी प्रकार की व्यवस्था सामने आई है जिसके चलते लोग  लामबंद होना शुरू हो गए हैं।

क्या कहते हैं पार्षद और उपमहापौर अनीष नाग


पहले यहां पर आईमा का कूड़ा लिया जाता था लेकिन नगर निगम बनने के पश्चात क्षेत्र का विस्तार हुआ है । लेकिन कूड़े की छंटाई न होने के कारण तथा बरसात के चलते इस प्रकार की समस्या सामने आई है। लेकिन 15 दिन के अंदर अंदर इसे सही कर दिया जाएगा।

क्या कहते हैं कमिश्नर विनय धीमान

हमारे पास इस समय 3 कूड़ा संयंत्र है जिसमें एक आईमा एक घुग्गर तथा एक खलेट वार्ड में स्थित है । लेकिन सबसे बड़ी समस्या कूड़े के शेग्रीगेशन की है जो की साइड न होने के कारण कूडा शेग्रीगेट नहीं हो रहा है। लेकिन साथ में ही हमारा शेड जल्द ही तैयार हो जाएगा और उसके पश्चात यह समस्या हल कर ली जाएगी। इस क्षेत्र को सुंदर बनाना हमारी प्राथमिकता में शामिल है लेकिन नई व्यवस्था बन रही है उसके कारण इस प्रकार की परेशानी सामने आ रही है।


Post a Comment

0 Comments

लद्दाख से हिमाचल को जोड़ेगी क्याटो-कोरजोक सड़क