बैजनाथ रितेश सूद
शुक्रवार को राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर रक्कड़ पंचायत के कल्याणा गांव में बैजनाथ के युवा नेता एवं पंचरुखी ब्लॉक समिति के उपाध्यक्ष विजय कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्र निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री के योगदान को सराहा गया।
इस अवसर पर विजय कुमार ने कहा कि राजीव गांधी भारत में कंप्यूटर क्रांति के जनक थे और युवाओं को 18 वर्ष की आयु में मताधिकार, पंचायती राज संस्थाओं की मजबूती, पंचायती व शहरी निकायों में महिलाओं के लिए आरक्षण,नई शिक्षा नीति के तहत ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थियों के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय खोलने सहित कई सराहनीय कार्य उन के कार्यकाल में हुए जिन से देश 21वि सदी के आधुनिक भारत का निर्माण संभव हुआ।इस अवसर पर गाँधी हेल्प लाइन बैजनाथ के सहयोग से अमरुद, नींबू , हरड़,आंवला जामुन, कपूर आदि के लगभग 500 फलदार व औषधीय पौधे वितरित किए।इस मौके पर संतोष कुमार , जीवन कुमार , सुनील कुमार ,सुभाष चंद, सनी कुमार, सुदेश कलेड़ी, गोलू , गुरबचन सिंह, प्रवीण कुमार, रवि कुमार, संदीप, रामकृष्ण, अशोक कुमार, हेमराज व शिवकुमार सहित कई युवाओं ने विजय कुमार के नेतृत्व व काँग्रेस पार्टी में आस्था जताते हुए कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस के महासचिव अजय अवस्थी वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओंकार कटोच, व जगतराम ,पार्षद आशा भाटिया बीडीसी सदस्य मनदीप ग्राम पंचायत के प्रधान गोपाल सूद, ब्लॉक कांग्रेस बैजनाथ के उपाध्यक्ष होंसर राम चौहान, महासचिव त्रिलोक सूर्यवंशी,रमेश टकरेडिया, अजय अवस्थी, सचिव सुरेश शर्मा, लवजीत सहित सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज .करवाई
0 Comments