हमीरपुर, रिपोर्ट
उपमंडल बड़सर के दांदड़ू बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स की एक दुकान जलकर राख हो गई। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। प्रशासन की ओर से तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित को पांच हजार की फौरी राहत दी है। वहीं, विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने भी हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। बुधवार शाम को रोजाना की तरह प्रदीप कुमार पुत्र राजकुमार अपनी दुकान को बंद कर घर चला गया। प्रदीप ने बताया कि आधी रात को उसे एक लड़के का फोन आया। जिसने उसे बताया कि आपकी दुकान में आग लगी हुई है। इस पर उसने आस पड़ोस के लोगों को सूचना दी।
ग्रामीण उठकर घटनास्थल पर पहुंचे और दमकल विभाग को भी सूचना दी। आग बुझाने में जुटे ग्रामीणों की आंखों के सामने दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। जब तक आग पर काबू पाया गया, सारा सामान जलकर राख हो गया था। दुकानदार प्रदीप का कहना है कि उसने बैंक लोन लेकर यह दुकान शुरू की थी। उसे करीब 12 लाख का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। प्रशासन की तरफ से तहसीलदार बड़सर और स्थानीय पटवारी मौके पर पहुंचे।
इस संदर्भ में बड़सर के एसडीएम शशि पाल शर्मा ने बताया कि पीड़ित दुकानदार को पांच हजार की राशि राहत के तौर पर दी गई है। पटवारी की ओर से नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। वहीं, विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने पीड़ित दुकानदार को आश्वासन दिया कि प्रशासन की तरफ से हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
0 Comments