Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एचपीयू की टीम ने किया मुल्थान कालेज का निरीक्षण



पधर(मंडी),कृष्ण भोज
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के निरीक्षण दल ने दुर्गम छोटा भंगाल के मुल्थान डिग्री कालेज का दौरा कर सुविधाओं का अवलोकन किया। 
निरीक्षण दल की अगुवाई विश्वविद्यालय शिमला के प्रोफेसर  डॉ. जोगिंदर सिंह धीमान ने की। टीम में डॉ. पुनीत भूषण, क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र धर्मशाला के डॉ. हरनाम सिंह और बैजनाथ कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर महेंद्र पाल साथ रहे।
मुल्थान कालेज के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. भाग चंद और समस्त स्टाफ ने निरीक्षण टीम का स्वागत किया।
इस दौरान निरीक्षण दल ने कॉलेज में उपलब्ध सुविधाओं को बारीकी से जांचा। वहीं दस्तावेज खंगाल कर पूरा अवलोकन किया। कालेज के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. भाग चंद ने कॉलेज की पूरी रिपोर्ट विस्तार से प्रस्तुत की। 
उन्होंने बताया कि कॉलेज स्थापित होने बाद एचपीयू की टीम का यह पहला दौरा था। 

इस दौरान कालेज प्रो. होशियार सिंह कटोच, प्रो. महेंद्र सिंह, प्रो. मंजूबाला, प्रो.दीप्ति सूद, प्रो. संतोष और गैर शिक्षक स्टाफ मौजूद रहा।

Post a Comment

0 Comments

नेशनल हाईवे पर कराड़ाघाट के पास दरकी पहाड़ी