👉चेली में 96 और चलाहरग में लिए 82 रैट, सभी नेगेटिव
पधर(मंडी),कृष्ण भोज
पिछले दो सालों से कोरोना वारियर बन कर अहम भूमिका निभाने वाले चिकित्सकों की कलाई इस बार फिर सुनी रही। रक्षाबंधन के दिन चिकित्सकों ने मानवता व परोपकार का परिचय देते हुए पंचायतों में जाकर कोरोना सैंपलिंग की।
रविवार को स्वास्थ्य खंड पधर के अधीन ग्राम पंचायत चेली और चलाहरग में कोरोना टेस्ट लिए गए।
बीएमओ डॉ. विनय वर्मा ने बताया कि डॉ. सुशील की अगुवाई में महकमे की टीम ने चेली पंचायत में 96 लोगों के रेपिड एंटीजन टेस्ट लिए गए। वहीं डॉ. अमरीक सिंह की अगुवाई में चलाहरग पंचायत में 82 रैट लिए गए। सुखद बात यह रही कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई।
उन्होंने कहा कि जिलाधीश मंडी के दिशा निर्देश अनुसार पंचायतों मे फिर से सैंपलिंग अभियान शुरू किया गया है।
प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर व बढ़ रहे मामलों के मध्य नजर सभी पंचायतों में रेपिड टेस्ट लिए जा रहे हैं।
उन्होंने आम जनमानस से आग्रह किया कि मास्क का प्रयोग के साथ साथ उचित दूरी बनाए रखें। डॉ. विनय वर्मा ने कहा कि चिकित्सकों ने फिर मानवता और परोपकार को तरजीह देते हुए रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर अपनी ड्यूटी दी।
उधर चेली पंचायत प्रधान चंपा देवी और उप प्रधान प्रेम सिंह यादव ने स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार जताया।
0 Comments