👉अधिकारी तत्परता और समयबद्ध तरीके से करें निपटारा
केलांग,रिपोर्ट
तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा आज स्पीति घाटी से केलांग पहुंचे। केलांग पहुंचने पर उन्होंने परिधि गृह में लोगों की समस्याओं को भी सुना।
उन्होंने कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारी जन समस्याओं के निपटारे को तत्परता के साथ और समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि चूंकि लाहौल घाटी में साल भर में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं और स्कीमों के कार्यान्वयन के लिए वर्किंग सीजन अन्य जिलों के मुकाबले कम रहता है। ऐसे में सभी विभाग कार्य योजना के तहत कार्य करते हुए इन योजनाओं और स्कीमों को समय पर पूरा करने को लेकर प्रभावी कदम उठाएं ताकि योजना या स्कीम के लिए आवंटित बजट का समय पर सदुपयोग हो और उसका लाभ भी लोगों को मिलना सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय केलांग और उदयपुर में विभिन्न तरह की बुनियादी सुविधाओं को जुटाने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर हाल ही में आयोजित बैठक में जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप विभागीय अधिकारी कार्यों को शुरू करें और पहले से चल रही योजनाओं को जल्द पूरा करें। उन्होंने कहा कि इसकी समीक्षा भी की जाएगी ताकि जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप इन्हें अमलीजामा पहनाया जा सके।
0 Comments