स्वारघाट,रिपोर्ट
गुरूवार सुबह नेशनल हाईवे 205 चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट से करीब पांच किलोमीटर दूर पुलाचड नामक स्थान पर कुल्लू से टमाटर लेकर पंजाब की तरफ जा रही एक पंजाब नम्बर पिकअप अनियंत्रित होकर हाईवे से लुढक गई । इस हादसे में पिकअप में सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है | दोनों घायलों की पहचान राजेन्द्र कुमार (27) और नावेद (33) पुत्र विनोद कुमार गांव काकोवाल लुधियाना पंजाब के रूप में हुई है |
जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह एक पंजाब नम्बर की पिकअप कुल्लू से पंजाब की तरफ टमाटर लेकर जा रही थी जैसे ही पिकअप पुलाचड स्थान पर पहुंची तो हाईवे पर बने तीखे के पास यह अनियंत्रित होकर सडक से लुढक गई । हादसा सुबह करीब साढ़े चार बजे का बताया जा रहा है । हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन में बुरी तरह फंस गया था। जिसे मौके पर पहुंची पीएचसी स्वारघाट की 108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों ईएमटी कमल ठाकुर व पायलट विपन कुमार ने अन्य ट्रक चालकों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर सडक पर पहुंचाया और प्राथमिक उपचार देने के बाद दोनों घायलों को 108 के माध्यम से एफआरयु नालागढ़ ले जाया गया । हादसे की सूचना के बाद पुलिस थाना स्वारघाट की पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर आगामी कार्यवाई शुरू कर दी है।
0 Comments