बैजनाथ रितेश सूद
नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला दवारा बुधवार को एक कार्यशाला का आयोजन सीएसआईआर पालमपुर के सौजन्य से किया गया,जानकारी देते हुए नगर पंचायत के सचिव प्रदीप दिक्षित ने बताया कि 8स कार्यशाला में सॉलि़ड वेस्ट में जैविक कचरे को कैसे रिड्यूस किया जाए और इसकी वैज्ञानिक विधियो के बारे में जानकारी जुटाई गई। इस आयोजन में नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला के स्वच्छता मित्र, सफाई कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा भाग लिया गया।
सीएसआईआर पालमपुर से आई टीम के द्वारा इस अवसर पर उनके संस्थान के द्वारा तैयार किए गए बैक्टीरिया कल्चर व एंजाइम्स के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।वही कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों से सवाल जवाब भी हुए और प् फीडबैक भी लिया गया,चूंकि नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला में जो बायोडायजेस्टर लगाया जा रहा है, उसमें सीएसआईआर की इस टीम का विशेष योगदान है वह उस बायोडायजेस्टर के लिए 500 लीटर कल्चर बनना बुधवार से शुरू कर दिया गया है जैसे ही बायोडायजेस्टर शुरू होगा उससे पहले यह कल्चर बायोडायजेस्टर में डाला जाना है ताकि बायोडायजेस्टर में जो जैविक कचरा पेस्ट के रूप में डाला जाएगा वह बहुत शीघ्र डीकंपोज हो व उससे अधिक से अधिक गैस का उत्पादन हो। इस गोष्ठी में अध्यक्षा, उपाध्यक्षा, समस्त पार्षदगण, स्वच्छता मित्र, स्वच्छता कर्मी एवं नगर पंचायत की समस्त टीम उपस्थित रही।
0 Comments