Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

फतेहपुर के रे में मैसर्ज बडूखर इण्डेन गैस एजेंसी के द्वारा मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर, चूल्हे आदि वितरित किए गए।

बडूखर(अश्वनी चौधरी)

कार्यक्रम में कृपाल परमार बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। कृपाल परमार  ने बताया कि उक्त योजना के अंतर्गत रियाली, रे, नंगल, दियाना, मलहन्ता, टटवाली, स्थाना आदि 10  गाँवों की 150 गृहिणियों को मुफ्त गैस सिलेंडर व चूल्हे  वितरित किए गए। 


इस अवसर पर मुख्यातिथि ने कहा कि प्रदेश की भाजपा व केन्द्र सरकार ने गृहिणी माताओं को चूल्हे के धुएँ से निजात दिलाने का अभूतपूर्व कार्य किया। 


इस अवसर पर  सतीश कुमार, पप्पी कोहली, हेमराज, मुन्ना, गोगा, उषा देवी, सोनू ठाकुर, सुभाष आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments

गगल एयरपोर्ट विस्तारीकरण मामले में सुनवाई 1 को