Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ओवीसी सैल के प्रदेश अध्यक्ष पर लगाए, आरोप वेवुनियाद व मनगढंत:ओवीसी सैल

 फतेहपुर, विजय समयाल

हिमाचल कांग्रेस के लोकप्रिय नेता पुर्व मुख्यमंन्त्री वीरभद्र के निधन के वाद आए दिन कांग्रेस पार्टी मे  नये -नये भुचाल आ रहे जिसमें  जीती जागती मिसाल कांग्रेस मे पत्र वम फुटना जिसकी लपटे पानी के हिचकोलो मे अभी ठण्डी भी नही हुई थी कि अब कांग्रेस ओवीसी सैल के प्रदेश अध्यक्ष के वायरल आडियो ने राजनीतिक दीपावली आने से पहने ही वम फटने का कार्य शुरू हो गया है।  जिसको लेकर कांग्रेस के युवा व्लाक अध्यक्ष कांग्रेस अरुण वाहडी ओवीसी सैल के ब्लाक अध्यक्ष विशाल कुमार इटल व्लाक अध्यक्ष  ओर उनके कुछ कांग्रेस कार्य करताओ ने जवाली विश्राम गृह मे प्रैस वार्ता करते हुए कहा कि ओवीसी सैल के प्रदेश अध्यक्ष पर लगाएँ आरोप वेवुनियाद व मनगढंत हैं।


 उन्होंने कहा कि यह किसी सोची समझी साजिश के चलते बदनाम करने की चाल है उनहोने कहा कि  दिलाबर सिह छोटु ने अपना राजनीतिक सफर एक छोटे पाएदान से शुरू किया था वो एक मध्यमवर्गीय परिवार से उठकर अपनी मेहनत से इस पाएदान पर पहचे है। जिसको लेकर पार्टी के कुछ चापलुस लोग उनकी इस सफलता को पचा नही पर रहे है इस पर इंटक के ब्लाक अध्यक्ष शिव राम ने कहा कि पार्टी मे गुटो मे सहन नही होगी हम सब पार्टी जिस भी आदमी को आशीर्वाद देती है हम सब पार्टी के लिए काम करेंगे हम सब काँग्रेसी सदा  पार्टी के हित के लिए काम करते आए है इसी सोच के साथ हम सब सभी युवाओं को ये संदेश देकर उतपरेरित करेंगे।


इस अवसर पर  तो वही ओवीसी सैल के प्रदेश अध्यक्ष दिलाबर सिह छोटु ने कहा कि स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिह को लेकर आडिओ मे  नीरज भारती पुर्व सीपीएस द्वारा अभद्र टिप्पणी की है वे बिलकुल निराधार है राजा वीरभद्र द्वारा कांगड़ा जिला के नेताओं को हमेशा एक माला मे पिरोकर अथाह विकास करवाया है उनको उनके विरुद्ध ऐसी अभद्र टिप्पणी शोभा नही देती है इस अवसर पर उनके साथ जवाली कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजुद रहे।





Post a Comment

0 Comments

ठेकेदारों के गु@टों के बीच चल रहा वि@वाद अब पंहुचा मार@पीट तक