Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सरकार ने जल्द छात्रो को जल्द छात्रवृत्ति नही दी तो होगा आंदोलन :विजय कुमार

 बैजनाथ रितेश सूद

उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे व निर्धारित मापदंडों को पूरा करने वाले विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा लंबे समय से नहीं प्रदान की जा रही है।


यह बात ब्लॉक पंचरुखी बी डी सी उपाध्यक्ष विजय कुमार ने कही,उन्होंने कहा कि इस बारे में विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी यह मुद्दा उठाया गया था,जिस पर सरकार ने जवाब दिया था कि 31 मार्च 2021 तक सभी योग्य विद्यार्थियों  को छात्रवृत्ति प्रदान कर दी जाएगी,लेकिन अभी तक कुछ ऐसा नही हुआ।छात्रवृत्ति न मिलने से छात्रों को आर्थिक कठिनाई का सामना भी करना पड़ रहा है, और कोविड महामारी के चलते अभिभावकों के पास भी वित्तीय संकट है ,छात्रों को अपनी पढ़ाई जारी रखने में काफी कठिनाई हो रही है,  इस संदर्भ में सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की गई किंतु अब तक कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला है।उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि सभी विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति को शीघ्र अति शीघ्र जारी किया जाए, ताकि उन के भविष्य से खिलवाड़ न हो, और यदि सरकार ऐसा करने में असमर्थ रहती है, तो विद्यार्थियों  और उनके अभिभावकों की मदद से सरकार के विरुद्ध जन आंदोलन छेड़ा जाएगा।

Post a Comment

0 Comments