Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भारत विकास परिषद ने लगाए सजावटी व औषधीय पौधे

पालमपुर,रिपोर्ट

भारत विकास परिषद पालमपुर द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम चौकी-खलेट स्थित  स्वर्णिम वाटिका परिसर में आयोजित किया गया जहां सदस्यों ने विभिन्न प्रजातियों के सजावटी व औषधीय पौधे लगाए। इस बारे में  हुए भारत विकास परिषद पालमपुर शाखा के अध्यक्ष सुदर्शन वासुदेवा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के दायित्व को ध्यान में रखते हुए परिषद प्रतिवर्ष वन-महोत्स्व का आयोजन करती है। इसी कड़ी में सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी सदस्यों ने परिवार सहित भाग लिया।


 कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों को एक-एक सजावटी व औषधीय पौधा घर के नजदीक लगाने के लिये भी भेंट किया। वृक्षारोपण के पश्चात सदस्यों में पिछले वर्षों में अन्य स्थानों पर रोपे गए पौधों के स्थलों का भ्रमण किया और जीवित पौधों को सवांरने का काम किया। इस दौरान  रेंज अधिकारी अश्वनी, परिषद के क्षेत्रीय सचिव सम्पर्क मनोज रत्न,  प्रांतीय संरक्षक जितेंद्र बँटा, प्रांतीय अध्यक्ष कमल सूद, शाखा उपाध्यक्ष प्रकाश चंद शर्मा, शाखा सचिव नरेंद्र दीक्षित, शाखा सम्पर्क प्रमुख कुशल कटोच, शाखा महिला प्रमुख सुषमा रत्न सहित परिषद के अन्य सदस्य एवं वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक