शिमला,रिपोर्ट
हिमाचल में प्रकृति अपना कहर बरसाने में लगी हुई है। भारी बारिश और लैंडस्लाइड के बीच भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं।
शिमला में गुरुवार सुबह करीब 8 बजे भूकंप के ताबड़तोड़ झटकों ने लोगों को घरों से बाहर निकलने पर मजबूर कर दिया। मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने इस बारे में पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 8 बजे भूकंप आया है। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.8 मापी गई।
फिलहाल यहां किसी प्रकार के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन हल्की तीव्रता होने की वजह से कहीं-कहीं लोगों को ये झटके महसूस हुए, कहीं नहीं महसूस हुए। बता दें, भूकंप का केंद्र शिमला से 10 किलोमीटर दूर था।
0 Comments