बैजनाथ रितेश सूद
बैजनाथ के उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घिरथोली में एक छात्रा व चतुर्थ श्रेणी कर्मी के कोरोना पोस्टिव आई है,जिस कारण स्कूल में बच्चो और अन्य कर्मचारियों में हड़कंप पैदा हो गया है,अभी दो दिन पहले ही स्कूल में छात्रो का आना शुरू हुआ है,ऐसे में छात्र का कोरोना पोस्टिव होना अन्य छात्रों में भी खतरे की घंटी है,पर सुखद बात यह है यह छात्रा किसी भी बच्चे के संपर्क में नही आई है,पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी स्टाफ के साथ संपर्क में आई हुई है।
इस कर्मचारी अपना टेस्ट करवाया था,जैसे ही उस कर्मचारी की रिपोर्ट का पता स्कूल के प्रिंसिपल अशोक राणा को लगा,तो इन्होंने इसके जानकारी एसडीएम बैजनाथ को दी, वही स्कूल को सेनिटाइज करवा दिया गया।प्रिंसिपल ने बताया कि छात्रा अभी तक स्कूल में नही आई है, तथा वह किसी छात्र के सम्पर्क में नही आई है। एसडीएम बैजनाथ सलीम आज़म ने बताया कि घिरथोली स्कूल में दो केस पोस्टिव आने के बाद स्कूल को दो दिन के लिए बंद कर दिया है तथा सभी विद्यार्थियों व स्टाफ का वीरवार को कोविड टेस्ट करवाए जाएंगे, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूल परिसर में टेस्ट करेगी वही चतुर्थ श्रेणी कर्मी व छात्रा को होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए है।
0 Comments