शिमला,रिपोर्ट
शिमला जिले के ठियोग उप-मंडल के अंतर्गत आधुनिक सब्जी एवं फल मण्डी पराला में बिना लाईसेन्स व्यापार कर रहे आढ़तियों के संदर्भ में कृषि उपज मण्डी समिति शिमला एवं किन्नौर ने साफ किया है कि यह भ्रामक और आधारहीन सूचना है क्योंकि यहां ऐसा एक भी व्यक्ति काम नहीं कर रहा है जिसके पास लाइसेंस नहीं है।
कृषि उपज मण्डी समिति के सचिव ने आज यहां जानकारी दी है कि समीति के अधीनस्थ किसी भी मण्डी एवं उप-मण्डी में बिना लाईलेंन्स के कोई भी आढ़ती सेब या सब्जियों की खरीद-फरोख़्त का कार्य नहीं कर रहा है। जहां तक पराला मण्डी में कार्य कर रहे आढ़तियों की बात है, वहां 70 लोगों के बिना लाईसैन्स व्यापार करने की सूचना तथ्यहीन, भ्रामक व झूठी है। पराला मण्डी में इस समय मात्र 39 आढ़ती काम कर रहे हैं और सभी लाईसेन्स धारक हैं। पराला मण्डी में बिना लाईसेंन्स कोई काम नहीं कर रहा है इसलिए समिति ने लोगों से आग्रह किया है कि ऐसी झूठी खबरें फैलाकर किसानों व बागवानों को भ्रमित न करें।
0 Comments