बैजनाथ रितेश सूद
हिमाचल प्रदेश डेंटल हेल्थ एंड वेलफेयर सोसायटी की प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर श्वेता डोगरा के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर वीरवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर राजीव सहजल से उनके शिमला स्थित निवास स्थान पर मिले। प्रदेश अध्यक्ष डॉ श्वेता डोगरा ने इस मुलाकात ने मंत्री को दंत चिकित्सा क्षेत्र की अनियंताओं और मौजूदा सरकार के कार्यकाल में एक भी नियुक्ति ना होने से प्रदेश के समस्त वर्ग की ओर से गहन चिंता जताई। इस दौरान उन्होंने बताया कि विगत 4 वर्षों से 1300 नए दंत चिकित्सकों समेत कुल मिलाकर लगभग 2,000 से अधिक दंत चिकित्सक बेरोजगार हैं।
इसी कारण सोलन का एमएन डी ए वी दंत कॉलेज बंद हो चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डब्ल्यूएचओ के मानक में एक अनुपात 7000 दंत चिकित्सकों के मानक से मौजूदा में एक दंत चिकित्सक 20 हजार लोगों को देख रहा है जिसके कारण न केवल प्रदेश की गरीब और दूरदराज क्षेत्रों में रह रही जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस गई है। वहीं दूसरी ओर चिकित्सकों की बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री को याद करवाया गया विधानसभा में मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2019 में लगभग हर पीएससी में दंत चिकित्सक के पद सृजन करने के लिए 220 नए दंत चिकित्सकों को भर्ती करने का आश्वासन दिया गया था। स्वास्थ्य मंत्री ने सोसाइटी की सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना तथा आश्वासन दिया है कि जल्द ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्रदेशाध्यक्ष ने उम्मीद जताते हुए बताया कि मंत्री का आश्वासन जल्द ही दंत चिकित्सकों की नियुक्तियों के रूप में पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर सोसायटी के अन्य पदाधिकारी डॉक्टर गौरव महाजन, बनिष चौधरी, डॉक्टर सोनिया आनंद आदि मौजूद रहे।
0 Comments