Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आधा किलोग्राम अफीम सहित धरे चौहारघाटी के दो युवक

👉पुलिस ने कटिंडी-बजौरा वाया कमांद राजमार्ग में लगाया था नाका

पधर(मंडी),कृष्ण भोज

पधर पुलिस ने चौहारघाटी के दो युवकों को आधा किलोग्राम अफीम के साथ दबोचा। पुलिस ने कटिंडी-बजौरा वाया कमांद मार्ग में सोमवार रात को नाका लगाया हुआ था। इस दौरान कटिंडी की तरफ से आ रही कार नंबर एचपी 33बी7212 की तलाशी लेने पर कार में सवार दो युवकों से 506 ग्राम अफीम बरामद हुई। 


पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों युवक को हिरासत में ले लिया है। आरोपित युवकों की पहचान जय सिंह(38) गांव बजोट डाकघर थलटूखोड़ तहसील पधर और बलवीर सिंह(33) निवासी झुकाण डाकघर थलटूखोड़ तहसील पधर के रूप में हुई है। दोनों आरोपितों का मेडिकल करवाने बाद न्यायलय में पेश किया गया। जहां से तीन दिन के रिमांड पर भेजा गया है। वहीं कार को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपितों में एक युवक के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस का मामला चल रहा है।


डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों की धरपकड़ को लेकर पुलिस ने विशेष अभियान चला रखा है। आरोपित अफीम की खेप कहां से लेकर आए और कहां ले जाने की फिराक में थे। यह कड़ी पूछताछ की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

एनएच अथॉरिटी ने दोनों तरफ लगाए चेतावनी बोर्ड