Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पुलिस ने पकडा चिट्टा, आरोपी गिरफ्तार

 मंडी,रिपोर्ट

मंडी जिला में नशे का कारोबार करने वालों पर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। ताजा मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर की सलापड़ पुलिस चौकी टीम ने 4 युवकों के स्वामित्व से 20.95 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद की है। वहीं पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।


जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह सलापड़ पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई देवराज के नेतृत्व में पुलिस टीम नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर सलापड़ में मौजूद थी और हर आने-जाने वाले वाहन की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक कार नंबर एचपी-65ए-0661 बिलासपुर की ओर से मंडी की ओर आई। वहीं पुलिस टीम द्वारा उक्त कार को चेकिंग के लिए रोका गया तो उसमें सवार बल्ह क्षेत्र के चार युवकों से 20.95 ग्राम चिट्टा बरामद की गई। वहीं पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


आरोपी युवकों की पहचान सूरज कुमार, इंद्र प्रकाश, राजकुमार व लेखराज निवासी कुम्मी बल्ह के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में आरोपियों द्वारा दिल्ली से चिट्टे की सप्लाई लाने की जानकारी सामने आई है। उधर मामले पर एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सलापड़ पुलिस की टीम ने बल्ह क्षेत्र के 4 युवकों को 20.95 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि नशे का अवैध कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक