Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भारतीय हाकी टीम के सदस्य वरूण कुमार को एक करोड़ रुपए व सरकारी नौकरी देने की घोषणा सराहनीय:उमेश

👉टोकियो ओलंपिक मैं मेडल लेने वाले  खिलाड़ियों को हिमाचल आने का न्योता देना मुख्यमंत्री की एक बेहतरीन शुरुआत 

👉खेलों के साथ-साथ पर्यटन का भी होगा विस्तार

धर्मशाला,रिपोर्ट

चंबा जिला के डलहौजी उपमंडल के निवासी  टोक्यो ओलंपिक्स में भारतीय हॉकी टीम के सदस्य वरुण कुमार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा एक करोड़ रुपए देने व योग्यता के अनुसार पुलिस विभाग में उपपुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्त करने की घोषणा काबिले तारीफ एवं खेलों में लगे युवाओं को उत्साहित करने वाली साबित होगी। मुख्यमंत्री द्वारा यह घोषणा भविष्य में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में हिमाचल प्रदेश के युवाओं की सहभागिता को बढ़ाएगी साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम ऊंचा करने में हिमाचल के खिलाड़ियों के का योगदान भी सुनिश्चित करेगी भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि भारत की पुरुष हाकी टीम ने 41 साल बाद टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक हासिल किया है।


उन्होंने कहा कि ओलंपिक में स्पर्ण पदक हासिल करने वाले को दो करोड़, रजत पदक को एक करोड़ और कांस्य पदक विजेता को 50 लाख रुपए के नकद पुरस्कार का प्रावधान है, लेकिन सरकार ने नियमों में बदलाव कर स्वर्ण पदक विजेता को दो करोड़, रजत पदक विजेता को एक करोड़ 20 लाख और कांस्य पदक विजेता को एक करोड़ रुपए देने का प्रावधान किया है। प्रदेश प्रवक्ता उमेश दत्त ने पिछले कल मुख्यमंत्री द्वारा टोक्यो ओलंपिक्स में सभी भारतीय पदक विजेताओं को हिमाचल प्रदेश आने का न्योता देना एवं हिमाचल टूरिज्म के होटल्स में उनकी बेहतरीन व्यवस्था करने की घोषणा जहां खेलों में लगे युवाओं को प्रोत्साहित करेगी वही हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा देने मैं भी सहायक होगी मुख्यमंत्री द्वारा यह निमंत्रण अति उत्साहित करने वाला है। उमेश दत्त ने ओलंपिक्स में स्वर्ण पदक जीतने के लिए नीरज चोपड़ा को भी बधाई दी है, उन्होंने कहा कि नीरज चोपड़ा सहित प्रत्येक मेडल जीतने वाले खिलाड़ी ने भारतीयों का गौरव बढ़ाया है। उमेश दत्त ने कांगड़ा जिले में हॉकी एकेडमी खोलने के निर्णय को भी हिमाचल प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने वाला करार देते हुए कहा कि भविष्य में जहां देश पर कुर्बान होने वाले रणबांकुरे हिमाचल प्रदेश में सीमाओं पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं वही खेलों में भी देश का नाम ऊंचा करने के लिए हिमाचल के युवा आगे आएंगे।

Post a Comment

0 Comments

 मंत्री चन्द्र कुमार द्वारा उद्घाटन करना क्यों बना चर्चा का विषय