Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सभी पदाधिकारी एकजुटता के साथ पोलिंग बूथ कमेटियों के गठन में सहयोग करें:दीपक शर्मा

बैजनाथ रितेश सूद


बैजनाथ ब्लॉक कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी एवम अग्रणी संगठनों के पदाधिकारी एकजुटता के साथ पोलिंग बूथ कमेटियों के गठन में जुट जाएं, ताकि संगठन को मजबूत किया जाए,यह बात बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रभारी एवम प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस की वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।


सरकार की असफलता से समाज का हर वर्ग चाहे वो किसान-बागवान, बेरोजगार, युवा-छात्र,छोटा व्यापारी, मध्यमवर्ग हो महंगाई की मार से त्रस्त है।सरकार ने मात्र अपनी कुर्सी बचाने का ही कार्य किया है,दीपक शर्मा ने पार्टी के सभी कर्मठ पदाधिकारियों से आह्वान किया कि प्रदेश भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के बीच बेनकाब करें।उन्होंने सभी अग्रणी संगठनों के अध्यक्षों एवम पदाधिकारियों से भी प्रत्येक अग्रणी संगठन की पोलिंग बूथ स्तर पर इकाई गठित करने का सुझाव दिया। 


उन्होंने कहा कि ब्लॉक काँग्रेस कमेटी बैजनाथ के 35 पदाधिकारियों की एक उप समिति गठित की जाएगी, जो सभी 105 बूथों मे बूथ कमेटियों को पुनः गठित करेगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में कुछ पदाधिकारियों द्वारा पार्टी के विरुद्ध कार्य करने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं।इस बारे सभी पदाधिकारियों को संयम के साथ आगे बढ़ना चाहिए।उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  कुलदीप सिंह राठौर  के स्पष्ट निर्देश हैं कि सभी कार्यकर्ताओं का पदाधिकारियों का सम्मान करें।दीपक शर्मा ने कहा कि अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर सहन नहीं की जाएगी।उन्होंने पार्टी पदाधिकारी से पार्टी लाइन पर चलते हुए एकजुटता से आगे बढ़ने  की अपील की।दीपक शर्मा ने कहा कि जिस तरह से गांधी हेल्पलाइन बैजनाथ ने समाजहित में कार्य आरंभ किए हैं वह अनुकरणीय हैं।बैठक में रिशव पांडव, विजय कुमार, राजेश राणा,जमुना गोयल,त्रिलोक सूर्यवंशी,आशा भाटिया,गुलाब सिंह,कुलदीप सोनी, राज कपूर,नितेश भट्ट, सुदेश अवस्थी,अश्वनी राणा,संदीप भारती, सुरेश शर्मा,तशिक भारद्वाज,अजय भारद्वाज,नितेश भट्ट,राजन सूद,बेबी देवी,जापानी राणा,महासचिव, ब्लॉक् काँग्रेस

अजय अवस्थी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments