Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राकेश टिक्कैत के समर्थको द्वारा व्यापार स्थल पर नारेबाजी करने का आढती द्वारा विरोध ,लोगो ने किया आढती का समर्थन

सोलन,रिपोर्ट

किसान नेता राकेश टिकैत का सोलन आने पर यहां के आढती द्वारा विरोध किए जाने से द्वंद की स्थिति बन गई । मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस किसान नेता राकेश टिकैत हिमाचल प्रदेश के सेब की आढत सोलन में आने से यहां काम करने वाले व्यापारियो को परेशानी होने पर एक आढती द्वारा इस का विरोध किया गया और काम के स्थान पर नारेबाजी व इस तरह का हो हल्ला न करने के लिए कहा जिस पर किसान नेता भडक गए और उन्होने आढती को कह डाला कि यह जगह तुम्हारी नही है जिस पर आढती ने भी किसान नेता को जवाब दिया कि यह जगह तुम्हारी भी नही है ।

इस बात के हिमाचल में फैलते ही लोगो ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी कि हिमाचल को दिल्ली का बार्डर नही बनने देगे । प्रदेश में राकेश टिक्कैत के समर्थक जहां उसके पक्षधर है वही आढती बिक्की की समस्या को सुनने वाले इसके के विचारो से सहमति जाहिर कर रहे है । उधर राकेश टिक्कैत ने अडानी के गोदाम तोडने की बात कह कर शांत प्रदेश में रंजिश की राजनीति शुरू कर दी । जिस से सेब उत्पादको के भी दो धड्डो में बंटने के आसार नजर आ रहे है । देखना यह है कि आगे ऊंट आगे किस करवट बैठता है ।

Post a Comment

0 Comments

आखिर क्यों ? सड़क-पेयजल समेत 70 योजनाओं के टेंडर हुए रद्द