Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विधायक की करनी और कथनी में अंतर

 बैजनाथ रितेश सूद

 बैजनाथ विधानसभा श्क्षेत्र में सड़कों की बुरी हालत है,लेकिन बैजनाथ के.भाजपा विधायक इस और कोई ध्यान नही दे रहे है।


यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रिशव पांडव ने कही,उन्होंने कहा कि मझैरना,सगूर , टिकरी  रजोट , रक्कड़ सड़क की हालत बहुत खस्ता है, सरकार के चार साल बीत जाने के बाद भी इस सड़क कोई भी कार्य नहीं हुआ है, जिससे लोगों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,उन्होंने कहा कि सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं, बरसात के मौसम में कूहलों के पानी की निकासी का न होने के कारण पानी सड़कों पर आ रहा है। जिससे बीमारी फैलने की संभावनाएंँ बहुत ज्यादा है, लोगों को सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है ,उन्होंने कहा कि इससे  साफ पता लगता है कि स्थानीय विधायक की करनी और कथनी में दिन रात का अंतर है।रिशव पांडव ने कहा कि सरकार के दावे व स्थानीय विधायक के दावे पूरी तरह फेल हो चुके हैं और साथ ही पूरे विधानसभा क्षेत्र में सभी व्यवस्थाएंँ चरमरा गई हैं।

Post a Comment

0 Comments

हिमाचल प्रदेश उद्योगों को बिजली पर मिलने वाला रात्रि अनुदान बंद करने वाला पहला राज्य बना