पालमपुर ,रिपोर्ट
दो विभागों के आपसी अहम एवं टकराव के चलते किस तरह लम्बे समय से पुल व सम्पर्क सड़क का निर्माण कार्य अधर में लटक पडा है । आज इसी विषय को लेकर समाज सेवा में समर्पित इंसाफ संस्था के प्रतिनिधि एवं इसी प्रस्तावित मार्ग के लाभार्थी सर्व श्री धीरज ठाकुर ,राजेन्द्र कुमार व अश्वनि राणा संस्था के अध्यक्ष पूर्व विधायक प्रवीन कुमार के साथ उप मण्डल अधिकारी ( ना ) डा .अमित गुलेरिया से मिले ओर आग्रह किया कि बतौर उप मणडललीय मैजिस्ट्रेट के नाते इस गम्भीर समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने की कृपा करें ।
संस्था के इन प्रतिनिधियों ने उप मण्डल अधिकारी का ध्यान इस ओर दिलाते हुए कहा कि नगर निगम पालमपुर के अन्तर्गत टीका निहंग के बीच व गुरुद्वारा रोड के पीछे बहती मोल खड्ड के ऊपर निर्माणाधीन इस सम्पर्क मार्ग के बीच पुल का स्लैब तो लोक निर्माण विभाग ने डाल दिया है लेकिन लम्बा समय हो गया इस पुल के आगे सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग व जल शक्ति विभाग के आपसी अहम एवं टकराव के चलते अवरुद्ध पड़ा है । संस्था का कहना है कि टीका निहंग विद्युत उप केन्द्र से लेकर मोल खडड तक इस सड़क व पुल के निर्माण के ऊपर लाखों रुपए सरकार के खर्च हो चुके हैं लेकिन निर्माणाधीन पुल के आगे सम्पर्क मार्ग को जोड़ने वाली जमीन के ऊपर जैसा कि दावा है कि जल शक्ति विभाग का कब्जा है । परिणामस्वरुप इस तरह दोनों विभागों के आपसी अहम व टकराव के कारण कार्य लम्बे समय से अटका व अटका पड़ा है । ऐसे में इन्साफ के अध्यक्ष ने उप मण्डल अधिकारी से सादर अनुरोध किया है कि दोनों विभागों की आपसी सहमति के आधार पर जनहित में इस कार्य को गति प्रदान करवाने की कृपा करें जिससे कि लाभार्थियों को इस सड़क का भरपूर फायदा मिल सके ।
0 Comments