रितेश सूद बैजनाथ
:शुक्रवार को होटल एसोसिएशन बीड की बैठक डेन होटल में हुई,जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश अबरोल ने बताया की बैठक में क्षेत्र में बढ़ रहे कूड़े को लेकर चिंता व्यक्त की गई और असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने की बात की गई। वेस्ट मैनेजमेंट पर विस्तार से चर्चा करते हुए इसके समाधान हेतु कदम उठाने का निर्णय लिया गया,जिसमे प्रशासन का सहयोग लिया जाएगा, बैठक में निर्णय लिया गया कि स्थानीय चाय फैक्ट्री में टी टेस्टिंग यूनिट खुलवाने बारे कॉपरेटिव फैक्ट्री से बात की जाएगी जिससे कि पर्यटकों को स्थानीय चाय के बारे में पता लग सके।
इसके अलावा विलेज वॉक ,वाटरफॉल के रास्ते इत्यादि के लिए प्रशासन और सरकार से बात करने का भी प्रस्ताव पास हुआ,बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि प्रशासन और पर्यटन विभाग स्थानीय स्तर पर होने वाली विकास कार्य की बैठकों में एसोसिएशन के सदस्यों को भी आमंत्रित करें और उनके विचार भी ले। वाटरफॉल के रोड को चौड़ा करने के लिए भी सरकार से मांग करने का प्रस्ताब रखा गया। इसके अलावा रविवार 8 अगस्त को चौतडा में मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान उसने मिलकर उन्हें नई मंजिल नईं राहें के तहत किए जा रहे विकास कार्य में कुछ नए कदम उठाने बारे मांग की जाएगी। बैठक में एसोसिएशन के संरक्षक दिनेश पाल ,महामंत्री अंकुश राणा ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रंजन शर्मा, रक्षक पाल, मनोहर लाल, राजीव जमवाल राजवीर राणा महेश पाल, यीशु कपूर, राकेश पालसरा, श्रीमती अरुणा व गेलेक ताशी उपस्थित रहे
0 Comments