Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पैर फिसलने पर गिरने से व्यक्ति की मौत

शाहपुर,रिपोर्ट

उपमंडल शाहपुर के तहत ग्राम पंचायत ठारू के गाँव टुंडू में एक व्यक्ति की पैर फिसलने पर गिरने से मौत हो गयी । प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ अशोक कुमार पुत्र जैसी राम निवासी टुंडू गत 13 अगस्त को जब किसी काम से पैदल जा रहा था तो उसका रास्ते पर बरसाती फिसलन की वजह से पैर फिसला और गिर पड़ा। 


जिससे उसके सिर में अंदरूनी चोट आ गयी  । परिजनों द्वारा उसे पहले शाहपुर हॉस्पिटल फ़िर टी एम सी ले जाया गया । जहाँ करीब 15 दिन तक उपचार चलता रहा लेकिन आज उसकी मौत हो गयी । गाँव वासियों  ने 

सरकार से मृतक के परिवार को आर्थिक मदद दिलवाने की गुहार लगायी है । मृतक के परिवार में पत्नी व चार बच्चे हैं ।

Post a Comment

0 Comments

 जवाब दायर नहीं करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी