👉हाइवे से पलते ट्रक के उड़े परखच्चे- पहले साइन बोर्ड उखाड़ा फिर दुकान पर जा गिरा
कांगड़ा,रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिला है। ताजा मामला प्रदेश के कांगड़ा जिले से सामने आया है। जहां भदरोआ पंचायत के ढांगू पुल के पास एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जिसमें एक ट्रक बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त होकर टीन से बनी दुकान पर जा गिरा। गनीमत यह रही की इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहीं, पुलिस द्वारा घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच अमल में लाई जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रक जालंधर से पठानकोट को ओर जा रहा था। इस बीच जब वे ढांगू पुल के पास पहुंचा तो अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गया।
यह हादसा इतना भयानक था कि राष्ट्रीय राजमार्ग अथॅारिटी द्वारा लगाए गए साईन बोर्ड भी उड़ गया और सीधा जाकर टीन की दुकान पर गिरा। वहीं, इस हादसे की पुष्टी थाना प्रभारी डमटाल हरीश गुलेरिया ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को मौके पर भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
0 Comments