Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मुख्यमन्त्री हो तो ऐसा ..प्रवीन कुमार


पालमपुर, रिपोर्ट

पिछले एक सप्ताह से लाहौल स्पीति घाटी के केंलग व उदयपुर के बीच फंसे पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ( राजपुर सरालू ) से अश्विनी कुमार के परिवार ने  गत देर रात घर पहुंच कर राहत की सांस ली । आज अश्विनी कुमार का कुशल क्षेम पूछने उनके घर पहुंचे पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार से आप बीती पर चर्चा करते हुए बताया कि वह सपरिवार त्रिलोकी नाथ मंदिर में माथा टेकने गए थे इसी बीच मूसलाधार बारिश के चलते पहाड़ी के धस जाने अर्थात बादल फटने से केलंग और उदयपुर के बीच बहते जालमा व सांसा पुल अत्यधिक पानी के बहाव के चलते वह गये परिणाम स्वरूप उनका हिमाचल के शेष भाग से संपर्क टूट गया ।


 अश्विनी कुमार ने बताया कि बरसात के पानी का तांडव अर्थात मजहर इतना खोफनाक था कि सभी 70 परिवारों की सांसे अटक गई थी । इसी बीच मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए इन खडडों के ऊपर जीप लाइन व झूले की व्यवस्था करवा कर स्वयं मौका पर पहुंचकर  एक एक को इस तकनीक के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाला । अश्विनी कुमार ने बताया कि उनका परिवार मुख्यमन्त्री के आशीर्वाद से सुरक्षित घर पहुंच गया है जबकि उनकी गाड़ी  वहीं फंसी हुई है ।

Post a Comment

0 Comments

संतोषगढ़ नगर रोड पर हुआ एक दर्द@नाक हाद...सा