👉कहा पुलिस ने तथ्य सही तरीके से नहीं लिखे अपनी एफ आई आर में
पालमपुर , प्रवीण शर्मा
सुलह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत उसचर निवासी 95 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला द्वारा गांव के एक युवक पर दुर्व्यवहार करने के गम्भीर आरोप लगाए गए हैं ।
इस विषय को लेकर बुजुर्ग महिला के परिजन डीएसपी कार्यालय पालमपुर में पहुंचे तथा अपना एक शिकायत पत्र दिया। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उसी गांव के एक लड़के ने वुजूर्ग महिला के साथ जब वह घर में अकेली थी तो दुष्कर्म करने का प्रयास किया तथा असफल रहने पर उसे उसके दुपट्टे के साथ गले से बांधकर गला घोटने की कोशिश की गई तथा घर से ले ले जाकर बाहर झाड़ियों में गिरा कर भाग गया। अपने दिए गए शिकायत पत्र में उक्त महिला का आरोप है कि पुलिस द्वारा जो एफआईआर की गई है उसमें जो तथ्य उनके द्वारा बताए गए थे वह नहीं लिखे गए और न ही पुलिस द्वारा कोई संतोषजनक कार्रवाई की गई तथा युवक जिसके द्वारा यह सारा घटनाक्रम किया गया था। वह आज भी खुलेआम घूम रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस विषय में न उनसे पूछताछ की और न ही उन्हें विश्वास में लिया गया । जब उन्होंने पुलिस से इस संदर्भ में जानकारी मांगी तो पुलिस ने इस विषय पर टालमटोल किया। इस विषय को लेकर उक्त बुजुर्ग तथा उसके परिवार के सदस्य तथा गांव की महिलाएं मौके पर पहुंची तथा उन्होंने इस विषय पर निष्पक्ष जांच करने की मांग डीएसपी के साथ की तथा एक शिकायत पत्र भी दिया गया।
👉क्या कहते हैं डीएसपी गुरवचन सिंह
इस विषय को लेकर शिकायत आई है तथा एसएचओ भवारना को जांच करने के लिए कहा गया है।
0 Comments