पालमपुर, रिपोर्ट
भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केन्द्र, पालमपुर के अधिकारियों/कर्मचारियों ने 75वां स्वतन्त्रता दिवस हर्शोल्लास के साथ कोविड-19 के संबंध में जारी दिशानिर्देशों की अनुपालना एंव सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखते हुए मनाया। डा. गोरख मल, स्टेशन प्रभारी ने ध्वजारोहण, राष्ट्रीय गान के साथ समारोह का शुभारम्भ किया।
इसके उपरान्त स्टेशन प्रभारी ने भाकृअनुप-भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केन्द्र, पालमपुर की अनुसंधान उपलब्धियों से अवगत करवाया। उन्होंने सभी वैज्ञानिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों से आवाहन किया कि सभी मिलजुल कर कार्य करें, ताकि संस्थान एवं किसानों/पशुपालकों की प्रगति हो सके व अपने शोध कार्यों को प्रतिष्ठित शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित करने का प्रयास करें। उन्होंनें कहा कि बाह्य वित्त पोषित अनुसंधान परियोजनाएं भी इस संस्थान में हों ताकि अनुसंधान कार्यों में प्रगति हो सके।
उन्होंनें यह भी बताया कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य किसानों की आर्थिकी को सुदृड़ बनाने के लिए कार्य करना है। इसी क्रम में स्टेशन प्रभारी महोदय ने जानकारी दी कि संस्थान द्वारा किसानों की आर्थिकी सुदृड़ करने हेतु दो परियोजनायें चलाई जा रही हैं - जनजातीय उप-योजना एवं अनुसूचित जाति उप-योजना। जनजातीय उप-योजना के अन्तर्गत लगभग 225 किसान परिवारों एवं अनुसूचित जाति उप-योजना के अन्तर्गत 27 किसान परिवारों को बकरे, बकरियों एवं अन्य सामग्री वितरित की गई है। उपरोक्त उप-योजनाओं के अन्तर्गत किसानों द्वारा प्रतिपुष्टि की गई कि उनकी आर्थिकी में सुधार हुआ है एवं संस्थान द्वारा चलाई जा रही इन योजनाओं से अति प्रसन्न हैं।
इसके उपरान्त संस्थान में कार्यरत वैज्ञानिकों के बच्चों द्वारा देशभक्ति गान तेरी मिट्टी प्रस्तुत किया।
अंत में स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य पर सभी प्रतिभागियों एवं उपस्थित श्रोतागणों का केन्द्र की ओर से समारोह को सफल बनाने पर डा. गोरख मल, स्टेशन प्रभारी द्वारा धन्यवाद किया।
0 Comments