Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विधानसभा अध्यक्ष ने किया 72 लाख की उठाऊ सिंचाई योजना घरथूं का उद्घाटन

👉गदियाड़ा में 25 लाख से निर्मित विद्युतीकृत नलकूप  का किया लोकार्पण

👉घरथूं तथा गदियाड़ा में सुनी जनसमस्याएं, मौके पर किया निपटारा

पालमपुर, रिपोर्ट 

विधानसभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेशवासियों को उनके घरद्वार पर पर्याप्त स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिये अनेक प्रभावी कदम उठाये हैं। इसके अतिरिक्त कृषि गतिविधियों को और अधिक लाभप्रद बनाने के लिये प्रदेश में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार पर बल दिया गया है।

विधानसभा अध्यक्ष आज  सुलाह विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत घरथूं में 72 लाख रुपए की लागत से  निर्मित उठाऊ सिंचाई योजना  का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।

परमार ने  कहा कि इस योजना से इस क्षेत्र के एक गाँव के लगभग  70 परिवार लाभान्वित होंगे और इससे 500 कनाल भूमि सिंचित होगी।


परमार ने घरथूं में सामुदायिक भवन के लिये 10 लाख तथा ड्रिप सिंचाई के लिए  भू सरंक्षण विभाग को सात लाख रुपए तथा सेदूँ से थुरल कॉलेज तक रोड़ बनाने की घोषणा की।

विधासभा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में  प्रदेश के सर्वांगीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हर घर के लिये पेयजल और हर खेत तक  सिंचाई सुविधा  उपलब्ध करवाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सुलाह विधानसभा क्षेत्र  में पेयजल की कोई कमी नहीं है। क्षेत्र के लोगों को भरपूर मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो, इस कार्य को सुनिश्चित करने के लिए  नए ट्यूबवेल भी स्थापित किये जा रहे हैं।


286 लाख  से पेयजल योजना लाहड़ वच्छवाई का 80 प्रतिशत कार्य पूरा

परमार ने बताया कि जलशक्ति मिशन के अंतर्गत इस क्षेत्र में 286 लाख रुपये की लागत से पेयजल योजना लाहड़ वच्छवाई का 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इस मे तीन टैंक बना दिए गए हैं व 19 किलोमीटर पाईप नई डाली गई है । उन्होंने बताया कि कोना क्लाकड सिंचाई योजना को प्रधानमंत्री सिंचाई योजना में डाला गया है। उन्होंने लोगों को अपनी खाली जमीन में शिवा प्रोजेक्ट के तहत पलदार पौधे लगाने का आग्रह किया।


परमार ने कहा कि दो करोड़ की लागत से बनने वाली डूहक -घरथूं  सड़क बनकर तैयार है, थुरल बछवाई सड़क पर दस करोड़ खर्च किया जा रहा है। घरथूं सन्तोषी माता मलन्दर चार किलोमीटर सड़क की टायरिंग पर 48 लाख खर्च किये जायंगे।

परमार ने  बताया कि ग्वाल टिल्ला सेदूँ की डेढ़ किमी सड़क पर छह लाख, कोना पिहड़ी नाहलियाँ की चार किमी सड़क पर 48 लाख ,बालक रूपी डूहक घनयारा की चार किमी सड़क पर टायरिंग के लिए 48 लाख,भिल्ला सरगुणी से मलान्द्रर वाया कुफरु सड़क निर्माण के लिए 20 लाख ,सम्पर्क सड़क बाबा सूरज कुंड के 9 लाख, लिंक रोड़ अंदरोली गांव के लिए 30 लाख, लिंक रोड़ डूहक टिकरी से राखा बस्ती की टायरिंग के लिए 15 लाख डूहक देहरियां से राणा बस्ती की सड़क पर 15 लाख,भगोलू दा घटा से मोहरियां वाया उधम सिंह हॉउस सड़क का कार्य 15 लाख से पूरा किया गया है।

विद्युतीकृत नलकूप गदियाड़ा का किया लोकार्पण

इसके उपरांत विधानसभा अध्यक्ष ने गदियाड़ा

में 25 लाख रुपये की लागत से विद्युतीकृत नलकूप गदियाड़ा का लोकार्पण किया। जिससे दो बस्तियों डरोह खास व गदियाड़ा के 1384 लोग लाभान्वित होंगे।

परमार ने कहा कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि  सुलाह विधानसभा क्षेत्र में विकास के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किये गये हैं । उन्होंने कहा कि सुलाह विधान सभा क्षेत्र में हर पंचायत में पांच बड़े कार्य आरम्भ करने के लिये ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को लक्ष्य दिया गया है।  


उन्होंने बताया कि स्वर्ण जयंती नारी सम्बल योजना के तहत 65 से 69 वर्ष तक आयुवर्ग की सभी पात्र महिलाओं को बिना आय सीमा के प्रतिमाह 1000 हज़ार रुपए प्रदान किये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त गरीब परिवारों की बेटियों को विवाह के समय शगुन योजना के तहत 31 हज़ार रुपए का अनुदान दिया जा रहा है। 

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने गदियाड़ा में सात महिला मंडलों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। 

परमार ने सुनीं जनसमस्याएं

विधानसभा अध्यक्ष ने घंरथू़् तथा गदियाड़ा में लोगों की समस्यायें भी सुनीं तथा अधिकांश का मौके पर निपटारा किया तथा शेष समस्याओं के निपटारे हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। 


इस अवसर पर  मंडलाध्यक्ष कैप्टन देश राज शर्मा,  प्रधान कोना सीमा देवी, जोन प्रभारी देश राज डोगरा, ग्राम केंद्र अध्यक्ष संजय जम्वाल,  एसडीएम धीरा डॉ.आशीष शर्मा, अधिशाषी अभियंता मुनीष सहगल, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग अनिल पुरी, बीडीओ सिकंदर, प्रधान गदियाड़ा पंकज, दीपक नाग, तनु भारती,  समिति सदस्य राजीव शर्मा, अवतार राणा, मोहर सिंह, रशिम सूद, पिंकी देवी, प्रताप सूद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

हिमाचल प्रदेश की ‘सुख की सरकार' के नाकामियों के चर्चे :जयराम ठाकुर