Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हरेड़ पंचायत में पौधरोपण करके मनाया युवा कांग्रेस का 61 वां स्थापना दिवस।

 बैजनाथ (रितेश सूद)

बैजनाथ ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष व कन्दराल पंचायत से उप प्रधान रविन्दर राव ने अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के 61 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यकर्ताओं के साथ हरेड़ पँचायत में पौधरोपण किया गया।राव ने कहा कि युवा कांग्रेस ने हमेशा ही आम जनमानस की सेवा व युवाओं के हक के लिए आवाज़ उठाई है।


कोरोना जैसी महामारी के चलते हुए भी युवा कांग्रेस के साथियों द्वारा मास्क ,राशन ,ब्लड,व वेलेंयटर के तौर पर अपनी सेवाएं दी हैं।इसके साथ राव ने कहा कि युवा कांग्रेस बैजनाथ द्वारा बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में चलो पंचायत की और कार्यक्रम के तहत प्रत्येक पंचायत में वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर हरेड़ पंचायत से युवा उप प्रधान देश राज बाली एस टी सेल अध्यक्ष मिलाप भट्ट युंकां उपाध्यक्ष तेजस्व अवस्थी पूर्व उप प्रधान मनोज कुमार जिला महासचिव  कार्तिक राणा प्यारु राम अमित कुमार रणजीत ठाकुर मदन ठाकुर गोविंद राणा लक्की भट्ट सतीश मेहरा राजेश ठाकुर अर्पित अवस्थी आदि युवा साथी मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments

 जवाब दायर नहीं करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी