Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

किन्नौर में भूस्खलन में सातवें दिन मिल चुके हैं 25 शव

👉28 लोगों की हुई है मौत,लोगों की तलाश के लिए सातवें दिन मंगलवार को भी सर्च अभियान 

किन्नौर, रिपोर्ट

हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर के निगुलसरी में पहाड़ दरकने से लापता लोगों की तलाश के लिए सातवें दिन मंगलवार को भी सर्च अभियान चलाया। सातवें दिन प्रशासन को सफलता मिली है। मंगलवार को सुबह चार बजे अभियान शुरू किया गया। बचाव दल लापता तीनों लोगों के शव बरामद हो गए हैं। इस हादसे में 28 लोगों की मौत हुई है। प्रशासन की ओर से अब सर्च आपरेशन समाप्‍त करने की घोषणा कर दी जाएगी।

सोमवार को मलबे के बीच दो और शव मिले थे।कल तक 25 लोगों के शव मलबे से निकाले जा चुके थे और आज सुबह तीन लोगों की तलाश की जा रही थी, जिसमें सफलता मिली है। सर्च आपरेशन में सेना व एनडीआरएफ के अलावा हिमाचल पुलिस व गृहरक्षक भी जुटे थे।


बस मलबे के साथ नीचे गिरी थी, वहां से नीचे भी जवानों ने भी सर्च आपरेशन चलाया और सभी लापता लोगों को तलाश लिया। सोमवार को निकाले गए दो शवों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भावानगर में पोस्टमार्टम कर स्वजनों को सौंप दिया है।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक