Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आखिर 20 साल के इंतजार के बाद बहन ने अपने भाई की प्रतिमा को पहनाई राखी

पालमपुर  प्रवीण शर्मा

एक ऐसा समय था जब एक बहन को लग रहा था कि उसके शहीद भाई की प्रतिमा शायद ही लग पाए और उसने सपना देखा था कि वह प्रतिमा को कभी राखी बांधेगी शायद ही पूरा हो पाए तथा प्रतिमा लगाने के लिए बहन के साथ-साथ पूरे परिवार माता-पिता और गांव के लोगों ने उनका साथ दिया तथा सरकार ने उनकी बात सुनी और शहीद सुधीर बालिया की प्रतिमा पालमपुर में स्थापित की गई और बहन का सपना की साकार हुआ। 


अटूट रिश्ता- शहीद मेजर सुधीर वालिया अशोका चक्र की बहन के लिए आज रक्षाबंधन के दिन यह बहुत ही भावुक पल था। क्योंकि 20 सालों के लंबे इंतजार के बाद यह पहला मौका था की शहीद मेजर सुधीर वालिया अशोक चक्कर सेना मेडल बार की बहन आशा वालिया ने पालमपुर में शहीद भाई की प्रतिमा स्थापित होने के बाद पहली बार आज प्रतिमा पर भाई को राखी बांधी और श्रद्धा सुमन अर्पित किए । इस मौके पर शहीद मेजर सुधीर वालिया की बहन आशा वालिया ने देश की सुरक्षा में डटे भारतीय जवानों और हर भाई की लंबी उम्र की कामना की और रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस मौके पर शहीद की बहन आशा वालिया के साथ ऋषिका , जैस्मिन तथा बहनोई परवीन आहलूवालिया प्रतिमा स्थल पर उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

लद्दाख से हिमाचल को जोड़ेगी क्याटो-कोरजोक सड़क