पालमपुर प्रवीण शर्मा
एक ऐसा समय था जब एक बहन को लग रहा था कि उसके शहीद भाई की प्रतिमा शायद ही लग पाए और उसने सपना देखा था कि वह प्रतिमा को कभी राखी बांधेगी शायद ही पूरा हो पाए तथा प्रतिमा लगाने के लिए बहन के साथ-साथ पूरे परिवार माता-पिता और गांव के लोगों ने उनका साथ दिया तथा सरकार ने उनकी बात सुनी और शहीद सुधीर बालिया की प्रतिमा पालमपुर में स्थापित की गई और बहन का सपना की साकार हुआ।
अटूट रिश्ता- शहीद मेजर सुधीर वालिया अशोका चक्र की बहन के लिए आज रक्षाबंधन के दिन यह बहुत ही भावुक पल था। क्योंकि 20 सालों के लंबे इंतजार के बाद यह पहला मौका था की शहीद मेजर सुधीर वालिया अशोक चक्कर सेना मेडल बार की बहन आशा वालिया ने पालमपुर में शहीद भाई की प्रतिमा स्थापित होने के बाद पहली बार आज प्रतिमा पर भाई को राखी बांधी और श्रद्धा सुमन अर्पित किए । इस मौके पर शहीद मेजर सुधीर वालिया की बहन आशा वालिया ने देश की सुरक्षा में डटे भारतीय जवानों और हर भाई की लंबी उम्र की कामना की और रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस मौके पर शहीद की बहन आशा वालिया के साथ ऋषिका , जैस्मिन तथा बहनोई परवीन आहलूवालिया प्रतिमा स्थल पर उपस्थित रहे।
0 Comments