Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

क्या होगें 15 अगस्त को पालमपुर में कार्यक्रम


पालमपुर,रिपोर्ट

उपमण्डल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर एसडीएम पालमपुर डॉ अमित गुलेरिया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।


     सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कोविड अनुरूप व्यवहार का सख्ती से अनुपालना के  साथ राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन गांधी मैदान पालमपुर में पूर्ण हर्षोल्लास एवं धूमधाम से किया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण परेड़ एवं शिक्षण संस्थानों के छात्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेंगे। कार्यक्रम के सफलतापूर्ण आयोजन के लिए सभी विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की उपस्थिति को सुनिश्चित बनाने के दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। 

    प्रवक्ता ने बताया कि 15 अगस्त को मुख्यातिथि प्रातः 09.30 बजे से स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण करने के उपरांत प्रातः 11 बजे गांधी मैदान में ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड़ का निरीक्षण करेंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। समारोह में स्कूल और कॉलेज के छात्रों द्वारा देशभक्ति  से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जायेगा।  परेड़ में पुलिस के अतिरिक्त  एनसीसी और  एनएसएस के छात्र भाग लेंगे।


   प्रवक्ता ने बताया कि शहीद के परिजनों द्वारा अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व ही परमवीरचक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की प्रतिमा को पुनः  स्थापित किया  जायेगा।

     बैठक में नगर निगम  की मेयर पूनम बाली, डीएसपी गुरबचन सिंह, तहसीलदार सार्थक शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

नेशनल हाईवे पर कराड़ाघाट के पास दरकी पहाड़ी