Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पंचायत की सबसे बुजुर्ग 105 वर्षीय महिला ने फराया राष्ट्रीय ध्वज

👉स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर गांव को लोगों को स्वच्छता और कारोना के प्रति किया जागरूक

नूरपूर,संजीव महाजन

आज देश, प्रदेश में 75 वीं स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर देश भक्ति व देश के लिए शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई वहीं इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नूरपूर ब्लाक की   ग्रान पंचायत सुल्याली के मुख्यालय में सभा क्षेत्र में भी स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया इस अवसर पर गांव की सबसे बुजुर्ग महिला (105 वर्ष) द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर झन्डा फ़हराया गया और देश के लिए शहीद हुए जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इसके साथ ही गांव के लोगों ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर  देश भक्ति के नारे व बन्दे मातरम बोलते हुए गांव के बाजार एक रैली निकाली ।इस अवसर पर पंचायत प्रधान सुनील कुमार लबलू ने आये सभी गांववासियों  को स्वतन्त्रता दिवस   की बधाई दी और  स्वच्छता अभियान के तहत अपने घरों के आसपास सफाई  रखने की अपील की और पौधारोपण करने की सलाह दी ।


वही साथ लगती नूरपूर ब्लाक की पंचायत लौहारपुरा में स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर पंचायत प्रधान कृष्ण हीर व समस्त पंचायत सदस्य व पंचायत वासियों ने मिलकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और बच्चों ने राष्ट्रीय गान गाया तथा देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की  और पंचायत द्वारा समस्त बच्चों और आये पंचायत वासियों को मिठाई बांट कर स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी   । इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंचायत प्रधान कृष्ण हीर ने लोगों को स्वच्छता के बारे में  जागरूक किया ।इस कार्यक्रम में शामिल एन आर एलएम ग्रुप की प्रभारी रोजी जमबाल ने सैल्फ हेल्प ग्रुप के बारे में जानकारी दी  और आशा वर्कर्स सीएचओ  रितल चौहान ने कोविड से बचाव व मास्क के उपयोग के महत्व के बारे में लोगों को जानकारी दी।


Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक