Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बोह में अभी भी एक और युवक एक दबे होने की आशंका


धर्मशाला, रिपोर्ट

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के तहत शाहपुर के बोह रुलेहड़ में भारी बारिश से हुए भूस्खलन के कारण मलबे में 15 लोग दब गए थे । जिन में से पांच को सुरक्षित निकाल लिया था और नौ के शव मलबे से बाहर निकाले हैं। अभी तक एक युवक की मलबे में दफन होने की संभावना है, इसके लिए सर्च अभियान जारी है। एनडीआरएफ, पुलिस, होमगार्ड की टीमें सर्च  अभियान में जुटी हैं।


 उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने बताया कि रुलेहड़ में अभी भी सर्च अभियान जारी है। लोगों का राहत व पुनर्वास का काम चल रहा है। बारिश से हुए भूस्खलन के कारण मलबे में 15 लोग दब गए थे जिनमें से पांच को सुरक्षित निकाल लिया था और नौ के शव मलबे से बाहर निकाले हैं। अभी तक एक युवक की मलबे में दफन होने की संभावना है, इसके लिए सर्च अभियान जारी है। एनडीआरएफ, पुलिस, होमगार्ड की टीमें सर्च  अभियान में जुटी हैं। उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने बताया कि रुलेहड़ में अभी भी सर्च अभियान जारी है। लोगों का राहत व पुनर्वास का काम चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक